मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वूमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चेम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वूमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चेम्पियनशिप में 75 किलोग्राम वर्ग में भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन और 50 किलोग्राम वर्ग में निकहत जरीन द्वारा स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि निकहत और लवलीना ने अपने अद्वितीय एवं अद्भुत प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीत कर देश का मान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल मीडिया पर दिए संदेश में कहा कि- “बेटियों को आगे बढ़ते और देश-दुनिया में नाम कमाते देख मेरा हृदय आनंद से भर जाता है।”

Share With

Chhattisgarh