
नई दिल्ली। सनी देओल और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ का पहला गाना रिलीज हो गया है। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी गदर एक प्रेम कथा का दूसरा भाग जल्द आने वाला है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साटइमेंट हैं। आज 29 जून को ‘गदर 2’ का पहला गाना ‘उड़ जा काले कावां’ रिलीज किया गया है।
ये ‘गदर एक प्रेम कथा’ के सुपरहिट गाने का रिक्रिएटेड वर्जन है। पूरे 22 साल बाद एक बार फिर तारा सिंह और सकीना की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली है। सनी देओल और अमीषा पटेल आपको पुरानी यादें में ले जाएंगे।
‘गदर: एक प्रेम कथा’ रिलीज होने के पूरे 22 साल बाद तारा और सकीना एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आए हैं। फिल्म के पहले गाने में अमीषा पटेल और सनी देओल पुरानी यादें में डूबे नजर आ रहे हैं। दोनों अपनी लव स्टोरी से लेकर नोंकझोंक को याद कर रहे हैं।
गाने में तारा और सकीना का लुक वैसा ही रखा गया है। दोनों के बीच का प्यार और रोमांस चेहरे पर झलकते उम्र के असर को फीका कर देता है। सनी देओल लाल पगड़ी में यमला जट जैसे जंच रहे हैं। वहीं अमीषा पटेल सकीना के किरदार में एक बार अपनी मासूमियत से दिल जीत लेंगी।
उड़ जा काले कावां’ को म्यूजिशियन और सिंगर मिथुन ने रिक्रिएट किया है। गाने को उदित नारायण और अल्का याज्ञनिक की ओरिजनल आवाज में ही रखा गया है। इस आइकॉनिक सॉन्ग को आनंद बख्सी ने लिखा है। गाने के आखिर में ‘गदर 2’ की फिल्म को लेकर एक झलक भी देखने को मिलती हैं।
सनी देओल और अमीषा पटेल की सुपरहिट जोड़ी को देखने के लिए दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।