
मुंबई। सोनू के टीटू की स्वीटी स्टार सनी सिंह की फिल्म ‘उजड़ा चमन’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म ‘उजड़ा चमन’ का ट्रेलर बेहद ही मजेदार है, जिसमें ऐसे युवक का किरदार निभा रहे हैं, जिसके बाल कम उम्र में ही उड़ जाते हैं और वो गंजा हो जाता है। उजड़ा चमन के ट्रेलर में देखने को मिल रहा है कि एक्टर फिल्म में चमन कोहली का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में चमन कोहली 30 साल का एक हिंदी प्रोफेसर है।
ट्रेलर की शुरुआत में देखने को मिलता है कि एक्टर यानि चमन कोहली प्रिंसिपल के ऑफिस में एक स्टूडेंट की शिकायत करते नजर आ रहे हैं। चमन कोहली बताता है कि वो स्टूडेंट उनका मजाक उड़ा रहा था। जब प्रिंसिपल पूछता है कि कैसे तो स्टूडेंट बोलता है कि वो चमन को उजड़ा चमन बोलता है। इस पर प्रिंसिपल कहते हैं शर्म नहीं आती ये तुम्हारे बाप के उम्र के हैं। ये सुन चमन कोहली हैरान होकर कहता है सर मैं 30 साल का हूं। बता दें कि सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन 8 नवंबर को रिलीज होगी।