
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में अजय दवगन काफी दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तानाजी’ में अजय देवगन सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका निभा रहे हैं। तो सैफ उदयभान राठौड़ का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म में काजोल भी हैं और काजोल इसमें सावित्रीबाई मालसुरे का किरदार निभा रही हैं। बता दें भूषण कुमार इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं तो वहीं फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं। फिल्म 10 जनवरी को पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म में काजोल, सैफ अली खान भी नजर आएंगे। ट्रेलर रिलीज के बाद ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।