
मुंबई। फिल्म मेकर्स ने ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। अजय देवनग, काजोल और सैफ अली खान की इस पीरियड ड्रामा फिल्म के दूसरे ट्रेलर में डबल ऐक्शन है। ट्रेलर में कॉस्ट्यूम्स, डायलॉग्स, ऐक्शन को देखकर आप फिल्म के लिए और भी ज्यादा बेसब्र हो जाएंगे।
बता दें कि फिल्म के पहले ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रेस्पांस मिला था। इसके अलावा फिल्म के दो गाने भी रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें भी लोगों ने पसंद किया है। दूसरे ट्रेलर में तानाजी मालसुरे के रोल में अजय देवगन और विलन उदयभान के रोल में सैफ अली खान की जबरदस्त लड़ाई के सीन दिखाई देते हैं।
वहीं, तानाजी की पत्नी सावित्री के रोल में काजोल अपने पति के साथ अडिगता से खड़ी नजर आ रही हैं। फिल्म में अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान के अलवा शिवाजी महाराज के रोल में शरद केलकर, जीजामाता के रोल में पद्मावती राव दिखेंगी। यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी।