
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की आज शनिवार को रात में अचानक तबीयत खराब हो गई। सांस रुकने की शिकायत के बाद संजय दत्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए। उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। लेकिन अभी उन्हें कुछ समय के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
बता दें कि संजय दत्त इस समय परिवार से दूर रह रहे हैं। लॉकडाउन के समय से ही मान्यता दोनों बच्चों शहरान व इकरा के साथ दुबई में हैं और वहां से वापस नहीं आ पाई हैं। संजय दत्त काफी समय से अपनी फैमिली को मिस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वे फैमिली संग फोटोज डालकर अपनी भावनाएं भी व्यक्त कर चुके हैं।
कुछ दिनों पहले ही उन्होंने पत्नी मान्यता को भी बर्थडे विश किया था। फिलहाल चिंता की बात ज्यादा इसलिए नहीं है क्योंकि एक्टर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से राहत भी मिल सकती है। संजय दत्त ने खुद भी ट्विटर पर अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट किया है।
मुंबई की लीलावती अस्पताल ने अपने बयान में कहा है, उनकी COVID-19 रिपोर्ट नकारात्मक है, लेकिन वह अभी भी कुछ समय के लिए चिकित्सा अवलोकन के लिए है। वह पूरी तरह से ठीक है।
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त की पिछली फिल्म पानीपत थी। फिलहाल उनकी कई सारी फिल्में पेंडिंग हैं जिनमें सड़क 2, शमशेरा, भुज, केजीएफ, पृथ्वीराज और तोरबाज जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि कोरोना वायरस के खौफ के चलते किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं हो पा रही है।