‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’ का नया गाना ‘हेलो जी’ रिलीज

नई दिल्ली। ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’ का स्पेशल डांस नंबर ‘हैलोजी’ रिलीज हो गया है। यह गाना सनी लियोन पर फिल्माया गया है। सनी लियोन इस गाने में शानदार डांस कर रही हैं। ‘हैलो जी’ सॉन्ग को यूट्यूब पर हजारों व्यूज मिल चुके हैं। सनी लियोन पर फिल्माया गया यह सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। इस सॉन्ग को मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया है। उनके अलाना इस सॉन्ग में कनिका कपूर ने भी अपनी आवाज दी है। सनी लियोन के इस डांस वीडियो ने धूम मचा दी है।

बता दें कि सनी लियोनी इससे पहले भी कई सीजन में नजर आ चुकी हैं। हर सीजन में उनका बोल्ड लुक काफी पसंद भी किया गया था। इस बार फिर एकता कपूर कुछ ऐसा ही करने वाली हैं। इससे भी ज्यादा होगा लेकिन उससे कम नहीं। शो के निर्माण में मेहनत लगातार जारी है। वहीं एकता कपूर फिल्म केटीना को लेकर बिजी है इस फिल्म में वह दिशा पटानी के साथ काम करेंगी जिसकी घोषणा उन्होंने काफी पहले की थी। इस बात से फैन्स और भी ज्यादा एक्साइटेड हो चुके हैं।

Share With

Chhattisgarh