मां बनी एमी जैक्सन दिया बेटे को जन्म

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल एमी जैक्सन और उनके मंगेतर जॉर्ज पानायियोटौ के घर बेटे ने जन्म लिया है, दोनों ने बेटे का नाम एंड्रियास रखा है और सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में वे न्यूली बॉर्न बेबी को ब्रेस्टफिडिंग कराती नजर आ रही हैं। वहीं उनके मंगेतर George Panayiotou, उन्हें माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं।

एमी ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- हमारा एंजल, एंड्रिआज, इस जहां में आपका स्वागत है। बेटे संग तस्वीर शेयर करने के बाद से ऐमी को सोशल मीडिया पर बधाइयां मिलनी शुरू हो चुकी हैं।

View this post on Instagram

Our Angel, welcome to the world Andreas 💙

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

बता दें कि एमी पिछले कुछ समय से प्रेगनेंसी को लेकर सुर्खियों में थीं। वे सोशल मीडिया पर लगातार बेबी बंप की तस्वीरें शेयर कर रही थीं। एमी जैकसन ने बेबी शॉवर सेरेमनी में ही इस बारे में बता दिया था कि उनके बेटा होने वाला इसमें कोई दोराय नहीं है कि एमी जैकसन ने अपनी प्रेगनेंसी खूब एंजॉय की।

वे सोशल मीडिया पर इस दौरान काफी एक्टिव रहीं और उन्होंने बेबी बंप प्लान्ट करते कई सारी तस्वीरें शेयर की। एमी ने प्रेगनेंसी के दौरान के सारे एक्सपीरिएंस शेयर किए। कुछ समय पहले ही उन्होंने फोटोशूट भी कराया था जिसमें वे लेडी फोटोग्राफर के साथ बेबी बंप प्लान्ट करती नजर आई थीं।

Share With

Chhattisgarh