अर्जुन कपूर के बाद मलाइका अरोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उनकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले अभिनेता अर्जुन कपूर भी कोरोना के शिकार हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की।

मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, आज मेरी कोविड-19 परीक्षण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं आपको सभी को बताना चाहती हूं कि मैं अच्छा महसूस कर रही हैं। मुझमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं। मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं। डॉक्टरों और अधिकारियों के निर्देश पर मैं घर पर क्वारंटीन में हूं। मैं आप सभी से शांत और सुरक्षित रहने का आग्रह करती हूं। आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद।

View this post on Instagram

🙏😷

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

इससे पहले अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। अर्जुन ने लिखा, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं आप सभी को सूचित करूं कि मेरा कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है। मुझमें लक्षण नहीं है और ठीक हूं। डॉक्टरों और अधिकारियों की सलाह पर मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है और अगले कुछ दिनों तक घर पर ही क्वारंटीन में रहूंगा।

अर्जुन कपूर ने आगे कहा, मैं आपके समर्थन के लिए अग्रिम धन्यवाद देता हूं। अपनी सेहत को लेकर मैं अपडेट करता रहूंगा। ये असाधारण समय है और मुझे विश्वास है कि मानवता इस वायरस से पार पा लेगी।

Share With

Chhattisgarh