सलमान खान की फिल्म दबंग 3 का लुक टीजर रिलीज

नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म दिसंबर क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी लेकिन उससे पहले फिल्म के टीजर के रिलीज की चर्चा हो रही है। सुनने में आ रहा है है कि दबंग 3 का टीजर अक्टूबर के पहले हफ्ते में रिलीज होगा। दिलचस्प बात तो ये है कि फिल्म के इस टीजर को ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर के साथ रिलीज किया जाएगा।

दबंग 3 सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म है ये दबंग फिल्म का सीक्वल है। फिल्म का हाल ही में सलमान खान ने एक छोटा का लुक टीजर रिलीज किया है जिसमें उनका दमदार लुक देखने को मिल रहा था। इस टीजर ने सलमान खान के फैंस के उत्साह को और बढ़ा दिया था। खैर अब देखना होगा फिल्म का टीजर जो 2 अक्टूबर के आसपास रिलीज होगा वो फैंस का दिल जीतने में कितना कामयाब होता है।

बता दें सलमान खान के साथ दबंग 3 में सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और महेश मांजरेकर की बेटी साई मांजरेकर भी नजर आएंगी जो कि फिल्म दबंग 3 से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखेंगी। फिल्म में सलमान खान के जवानी के दिनों में वो सई के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। ‘दबंग 3’ 20 दिसंबर को रिलीज जा रही है।

Share With

Chhattisgarh