‘किस्मत की लकीरो’ शो के सेट पर कीर्ति ने मेकअप वाले सीन को लेकर किया अपने बचपन के दिनों को याद, जानिए!

शेमारू उमंग के लोकप्रिय शो ‘किस्मत की लकीरों से’ ने हाल ही में अपनी कहानी में एक दिलचस्प मोड़ लिया है। शैली प्रिया पांडे द्वारा अभिनीत श्रद्धा, जो गर्भ धारण करने में असमर्थ थी, उसने अपने लिए सरोगेसी का विकल्प चुना। दुर्भाग्य से किस्मत ने एक नया मोड़ ले लिया और सरोगेट मां बनने वाली पायल के अपने असली रंग और बुरे इरादों का खुलासा परिवार के सामने हो रहा है।

पायल के इन बुरे इरादों को मात देने और अपने परिवार की रक्षा के लिए श्रद्धा उसे अपने मायके ले जाने का फैसला किया है, जिस बात से उनकी सास को बहुत निराशा हुई है। जब श्रद्धा, पायल को लेकर अपने मायके पहुंची तो उसने कीर्ति (सुमति सिंह) के कमरे में रहने की मांग की, जिससे कीर्ति बहुत नाराज़ हुई। पायल को बिना इजाजत के अपने कमरे, कपड़े और मेकअप का इस्तेमाल करते देख कीर्ति आगबबूला हो गई। उसने पायल को अपने तरीके से सबक सिखाने का फैसला किया, जिसके परिणामस्वरूप एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने दर्शकों को हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया।

कीर्ति ने पायल के सामने अच्छा बनने का नाटक करके उसका मेकअप करने की पेशकश की। जिसके लिए उसने सभी एक्सपायर्ड कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल किया, जिससे पायल को एलर्जी हो गई।

इस सीन को शूट करते हुए सुमति सिंह ने अपने बचपन को याद किया और दर्शकों से एक निजी किस्सा साझा किया। उन्होंने कहा, “मेरा एक छोटा भाई है और जब हम बच्चे थे, तो मुझे होली के रंगों से उसका मज़ेदार श्रृंगार करने में मज़ा आता था। कभी-कभी मैं उसे अपनी माँ की साड़ी में भी लपेटती थी, उसके माथे पर बिंदी लगाती थी और उसका मेकअप करती थी। वे भी बहुत मासूम दिन थे, जहाँ भाई-बहन मिलकर खूब मस्तियाँ किया करते थे।”

उन्होंने आगे कहा, “अब जब हम बड़े हो गए हैं, तो हमें मुश्किल से ही एकसाथ समय बिताने के लिए मिल पाता है। हम अपने जीवन और जिम्मेदारियों में व्यस्त हैं। लेकिन इस तरह के सीन्स की शूटिंग मुझे पुरानी यादों में ले जाती है, जो मुझे उस समय के मजेदार समय की याद दिलाती है। यह मुझे भाई-बहन के उन पलों को संजोने और स्ट्रांग बॉन्ड की सराहना करता है।”

शो में आने वाले उतार-चढ़ाव ने निश्चित रूप से दर्शकों का ध्यान खींचा है और वे बेसब्री से आगे के एपिसोड्स का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में क्या पायल के मंसूबों पर पानी फेर पाएंगे श्रद्धा और अभय? जानने के लिए देखते रहें ‘किस्मत की लकीरों से’ शो, हर सोमवार से शनिवार, रात 8:00 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर।

Share With

Chhattisgarh