
नई दिल्ली। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले में आए ड्रग्स कनेक्शन ने पूरे केस को एक नए मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस बीच संसद के मानसून सत्र में भी ड्रग्स मुद्दे को उठाया जा रहा है। दरअसल इस मसले को लेकर बीजेपी के सांसद और एक्टर रवि किशन ने बॉलीवुड पर सीधा हमला बोला था। जिस पर अब समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने पलटवार किया है।
हालांकि इस बयान में उन्होंने रवि किशन और कंगना रनौत का नाम तो नहीं लिया लेकिन उन्होंने बिना नाम लिए ही निशाना साध दिया। जया बच्चन के इस पलटवार का जवाब अब कंगना रनौत ने भी अपने जबरदस्त अंदाज में दिया है।
कंगना रनौत ने सीधा ट्वीट में समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन का नाम लेते हुए उनसे सवाल किया है। कंगना ने ट्वीट में लिखा है कि, जया जी, यदि मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता होती और उसे टीनएज में पीटा जाता, नशा दिया जाता या फिर उसके साथ छेड़छाड़ की जाती। तो क्या तब भी आप यही कहेंगी। यदि अभिषेक लगातार बदमाशी और उत्पीड़न की शिकायत करता और एक दिन फांसी पर लटका हुआ पाया जाता? हमारे लिए भी करुणा दिखाओ।
बता दें कि सुशांत के केस में ड्रग्स मामले का खुलासा होने के बाद कंगना रनौत आगे आई थीं और उन्होंने कई राज से पर्दा उठाया था। इसके साथ ही उन्होंने एक बयान देते हुए कहा था कि इस फिल्मी जगत में 99 फीसदी लोग ड्रग्स के शिकार हो चुके हैं। इसके बाद बीजेपी से सांसद और एक्टर रवि किशन ने भी ड्रग्स मसले को लेकर बॉलीवुड पर कई बार निशाना साधा था।
जिसके जवाब में रवि किशन के नाम का जिक्र किए बिना जया बच्चन ने कहा है कि, फिल्म इंडस्ट्री में के लोग सोशल मीडिया के जरिए भड़क रहे हैं। इस जगत में अपना नाम चमकाने वाले लोगों की ओर से इसे नाली कहा गया है। लेकिन मैं इस तरह के बयान से सहमत नहीं हूं। मुझे यकीन है कि सरकार ऐसे लोगों को ऐसी भाषाओं का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहेगी।
जया बच्चन यहीं नहीं रूकीं आगे उन्होंने ये भी कहा, केवल कुछ लोगों के बुरे होने के नाते पूरी इंडस्ट्री की इमेज को धूमिल नहीं किया जा सकता। मुझे शर्म आती है कि फिल्म जगत से जुड़े और लोकसभा में हमारे एक सदस्य ने इसके विरोध में बात कही है। ये वाकई काफी शर्मनाक है।
जया बच्चन ने कहा कि, बॉलीवुड इंडस्ट्री लोगों के लिए रोजगार का एक जरिया है। जो हमेशा सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चली है और समय आने पर सबसे पहले मदद को आगे आई है। इसलिए, मैं आपसे इंडस्ट्री का सपोर्ट करने का आग्रह करती हूं।