कंगना रनौत को मिली ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कुछ दिन पहले मुंबई नहीं आने की धमकी दी। इसके बाद कंगना ने कहा था कि मुंबई किसी के बाप का नहीं है और 9 सितंबर को मुंबई आने की चुनौती थी। इसके बाद उनके खिलाफ शिवसेना ने काफी विरोध प्रदर्शन किया।

इस बीच कंगना रनौत को ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इसके लिए कंगना ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आभार भी व्यक्त किया है। कंगना रनौत ने ट्वीट कर वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने की पुष्टि की है।

कंगना रनौत ने कहा, ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूँ वो चाहते, तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।

Share With

Chhattisgarh