इमरान हाशमी की फिल्म ‘द बॉडी’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई। इमरान हाशमी और ऋषि कपूर की फिल्म ‘द बॉडी’ काफी वक्त से चर्चा में है। अब इसका ट्रेलर भी आ चुका है। फिल्म को दृष्यम के फिल्ममेकर जीतू जोसेफ ने डायरेक्ट किया है। ऋषि कपूर और सोभिता धुलिपाला इसमें अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 2012 में इसी नाम से आई स्पैनिश फिल्म की ऑफिशल रीमेक है। क्लिप के साथ इमरान हाशमी ने ट्वीट किया है, मौत हमेशा अंत नहीं होती।

ट्रेलर में ऋषि कपूर एक पावरफुल बिजनसवुमन माया की मौत की पड़ताल करते नजर आ रहे हैं। माया की बॉडी मिसिंग है और इमरान हाशमी पर मर्डर की शक सुई घूम रही है। ऋषि कपूर मौत की गुत्थी सुलझाने में स्ट्रगल करते दिखाई दे रहे हैं लेकिन ट्रेलर देखकर यह भी लगता है कि क्या माया की मौत हुई भी है या नहीं? फिल्म ‘द बॉडी’ 13 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी।

Share With

Chhattisgarh