सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का गाना ‘खुलके जीने का’ रिलीज

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 24 जुलाई को डिजिटली रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म के गानों को रिलीज किया जा रहा है। ‘दिल बेचारा टाइटल ट्रैक’ और ‘तारे गिन’ के बाद अब नया सॉन्ग ‘खुलके जीने का’ रिलीज हो गया है।

इसे सुशांत और संजना सांघी पर फिल्माया गया है। ‘खुलके जीने का’ की शूटिंग पेरिस में हुई है। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है और इसके लिरिक्स अभिजीत भट्टाचार्या ने लिखे हैं। बता दें कि दिल बेचारा से संजना सांघी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। इसके साथ ही कॉस्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी बतौर डायरेक्टर इससे डेब्यू करने जा रहे हैं।

Share With

Chhattisgarh