इंटरटेनमेंट

अफजल गुरु की फांसी पर सोनी राजदान का विवादित बयान, बताया- बलि का बकरा

मुंबई। महेश भट्ट की पत्नी और आलिया भट्ट की मां दिग्गज अदाकारा सोनी राजदान ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी पर सवाल उठाए हैं। सोनी राजदान ने अफजल गुरू को लेकर एक विवादास्पद ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि अफजल गुरु को बलि का बकरा बनाया गया है। अगर वह निर्दोष है तो उस मृतक को वापस कैसे लाया जा सकता है।

कुछ घंटे पहले किए ट्वीट में सोनी राजदान ने लिखा है- यह न्याय का द्रोह है। अगर वह बेगुनाह है तो अब कौन है जो उसे वापस ला पाएगा। यही कारण है कि मृत्युदंड को हल्के में इस्तेमाल नहीं किया जाना है। अफजल गुरु को बलि का बकरा क्यों बनाया गया, इसकी भी ठोस जांच होनी चाहिए?

सोनी राजदान ने अपने अगले ट्वीट में कहा- कोई यह नहीं कह रहा कि वह बेगुनाह था लेकिन उसे यातनाएं दी गईं थीं। क्या इस मामले में पूरी तरह से जांच नहीं की जानी चाहिए थी? अफजल गुरु द्वारा दविंदर सिंह पर लगाए गए आरोपों को किसी ने गंभीरता से क्यों नहीं लिया? यह संकटपूर्ण है।

Share With