
आयुष्मान खुराना अगली फिल्म के लिए अपना फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन शुरू करने जा रहे हैं, जो एक प्रोग्रेसिव लव स्टोरी है और इसे ‘काई पो छे!’ तथा ‘केदारनाथ’ फेम अभिषेक कपूर डायरेक्ट करेंगे। एक ओर जहां आयुष्मान ने अपने कैरेक्टर में डूबने की तैयारी शुरू कर दी है, वहीं सुनने में आ रहा है कि वह अपनी फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को पूरी तरह से गोपनीय रखना चाहते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नजर नहीं आएंगे। इससे हर किसी की जिज्ञासा चरम पर होगी!
एक ट्रेड सूत्र ने खुलासा किया है- “आयुष्मान बता चुके हैं कि इस फिल्म के लिए वह अपना कंपलीट फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन करने जा रहे हैं और यह ऐसा शारीरिक बदलाव होगा, जिसे देख कर लोग हक्के-बक्के रह जाएंगे! उन्होंने स्कीन पर किसी क्रॉस फंक्शनल एथलीट का किरदार कभी नहीं निभाया लेकिन उन्होंने बार-बार यह साबित किया है कि अपनी फिल्मों के लिए वह क्षमता से बढ़कर काम करने से कभी पीछे नहीं हटते। अगर आप आयुष्मान की सोशल मीडिया प्रोफाइलों पर नजर डालेंगे तो आप पाएंगे कि उन्होंने केवल हाल ही में शूट किए गए ब्रांड के प्रचार-प्रसार वाली पोस्ट ही अपलोड की हैं। आयुष्मान अपने सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं, लेकिन 15-20 दिनों से वह वहां दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसका एक ही कारण हो सकता है- वह फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन वाली अपनी पूरी जर्नी को गुप्त रखने की फिराक में हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि आखिरकार जब लोग उन्हें नए अवतार में देखें तो चौंक उठें।“
वर्तमान में आयुष्मान अपने होमटाउन चंडीगढ़ में मौजूद हैं, इससे निश्चित ही उन्हें अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को लोगों की नजरों से बचाने में मदद मिलेगी।
इसी सूत्र का कहना है, “अगर आयुष्मान मुंबई में रहते, तो उन्हें शूटिंग, मीटिंग, रीडिंग आदि के लिए बाहर निकलना पड़ता और पैपराजी उनको दबोच लेते। वह अपने ट्रांसफॉर्मेशन को छिपा नहीं पाते। चूंकि वह चंडीगढ़ में हैं इसलिए अपने कायांतरण पर पूरी तरह से फोकस कर सकते हैं और इसे छिपाए भी रख सकते हैं। हम पक्के तौर पर कह सकते हैं कि उनके सोशल मीडिया से दूर रहने की वजह मात्र इतनी है कि वह अपनी न्यू बॉडी को विकसित करना चाहते हैं और अपने प्रशंसकों के सामने खुद को किसी आश्चर्य की तरह पेश करना चाहते हैं। इसके अलावा और कोई वजह नहीं है कि आयुष्मान अपने सोशल मीडिया से इस तरह नदारद हो गए हैं।“