स्टार भारत के शो ‘ना उम्र की सीमा हो’ में जल्द नजर आएंगे अभिनेता अंकित सिवाच !

अभिनेता अंकित सिवाच, ‘ना उम्र की सीमा हो’ में जय के रूप में एंट्री लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिन्होंने कई शोज में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। ख़ास बात यह है कि वह शो में विधि उर्फ रचना मिस्त्री के प्रेमी के रूप में नज़र आने वाले हैं। इकबाल खान और रचना मिस्त्री द्वारा अभिनीत, देव और विधि की आकर्षक प्रेम कहानी और उनका प्रदर्शन दर्शकों की रुचि को बनाए रखने में सक्षम है। ऐसे में शो में आने वाला नया ड्रामा भी दर्शकों के लिए बहुत दिलचस्प होगा।

पता हो कि अंकित सिवाच की एंट्री देव और विधि के जीवन में तूफ़ान लाने के साथ शो में कई दिलचस्प मोड़ लेकर आएगी। शो के करेंट ट्रैक में देव और विधि कई समस्याओं का सामना करते नज़र आ रहे हैं। ऐसे में शो में अब आगे की कहानी और भी मनोरंजक होने वाली है।

सिवाच ने साल 2017 में इंस्पेक्टर की प्रमुख भूमिका के साथ अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की और एक दशक से अधिक समय से टेलीविजन इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। इस अभिनेता ने अपनी इस लम्बी यात्रा में कई बहुमुखी किरदार निभाए हैं। साथ ही वह पॉपुलर शोज का हिस्सा रह चुके हैं।

इकबाल और रचना के अलावा, इस शो में दीपशिखा नागपाल, स्नेहा वाघ जैसे अन्य लोकप्रिय नाम भी शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए देखते रहें ‘ना उम्र की सीमा हो’ शो हर सोमवार-शुक्रवार रात 8:00 बजे, सिर्फ स्टार भारत पर।

Share With

Chhattisgarh