
मुंबई। हिंदी सिनेमा में लंबे समय तक योगदान देने के लिए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। जावडेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा है- महानायक अमिताभ बच्चन जिन्होंने 2 पीढ़ियों को मनोरंजन और प्रेरणा दी है, उन्हें दादा साहब पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है। पूरा देश और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इससे बहुत खुश है।
बता दें, दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है, जो किसी व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है। अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से पहले पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री भी मिल चुका है। अमिताभ बच्चन की अगर हिट फिल्मों की बात करें तो उन्होंने आनंद, जंजीर, नमक हराम, दीवार, शोले, डॉन, त्रिशूल, अगनिपथ, तूफान और शराबी फिल्में शामिल हैं।