
नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स 240.98 अंक चढ़कर 65,628.14 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 93.50 अंक बढ़कर 19,528.80 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो में सबसे ज्यादा 4.34 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और भारतीय स्टेट बैंक में भी तेजी रही। जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एक्सिस बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।