
नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 14.54 अंक चढ़कर एक बार फिर 66 हजार के पार 66,023.69 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 1.30 अंक की मामूली तेजी के साथ 19,675.55 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। कोटक बैंक, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, टीसीएस और सन फार्मा के शेयर नुकसान में बंद हुए।