व्यवसाय

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स 319.63 अंक या 0.47% प्रतिशत की बढ़त के साथ 67,838.63 अंक पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 89.25 अंक चढ़कर 20,192.35 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि एचयूएल, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, आईटीसी और एलएंडटी लाल निशान पर बंद हुए।

Share With