व्यवसाय

लगातार छठे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स 333 अंक बढ़कर 66,598.91 पर बंद है। वहीं, निफ्टी 92.90 अंक चढ़कर 19,819.95 पर बंद हुआ है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया भी बढ़त के साथ बंद हुआ है।

आज एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, पावर ग्रिड और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर टॉप लूजर्स रहे।

Share With