व्यवसाय

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। पूरे दिन भारी उतार-चढ़ाव के कारोबार के बाद बीएसई सेंसेक्स हरे निशान में तो निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 94.05 अंकों की तेजी के साथ 67,221.13 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 3.15 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 19,993.20 अंक पर बंद हुआ।

बता दें कि वैश्विक बाजारों में बड़े पैमाने पर मजबूत रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों के बाजार में पैसा लगाने से आज सुबह शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 412.02 अंक चढ़कर 67,539.10 पर खुला था। वहीं, एनएसई निफ्टी 114 अंक बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 20,110.35 पर पहुंच गया। हालांकि, उसके बाद मुनाफावसूली आने से अधिकांश स्टॉक में बड़ी गिरावट देखने को मिली।

Share With