
नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स 78.22 अंक गिरकर 65945.47 पर बंद हुआ। इंट्राडे कारोबार में सेंसेक्स 158.06 अंक गिरकर 65865.63 के निचले स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी आज 9.85 अंक गिरकर 19664.70 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 141 अंक गिरकर 44624 पर बंद हुआ।
टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक और बजाज टॉप गेनर रहे। वहीं नेस्ले, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज टॉप लूजर रहे।