व्यवसाय

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 241.79 अंक टूटकर 67,596.84 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 59.05 अंक टूटकर 20,133.30 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू स्टील में प्रमुख रूप से गिरावट रहीं। दूसरी तरफ पावर ग्रिड, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एनटीपीसी के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

Share With