गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

मुंबई। कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 141.33 अंक (0.38%) लुढ़ककर 37,531.98 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 48.35 अंक (0.43%) टूटकर 11,126.40 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,919.47 का ऊपरी स्तर तथा 37,480.53 का निचला स्तर छुआ। बीएसई पर आठ कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 22 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि एनएसई पर 17 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, 32 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली तथा एक कंपनी के शेयर में कोई कारोबार नहीं हुआ।

Share With

Chhattisgarh