
मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक (बीएसई) एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 364.36 अंक ऊपर यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 38,799.08 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 94.85 अंक की तेजी यानी 0.83 फीसदी की मजबूती के साथ 11,466.45 के स्तर पर बंद हुआ। आज बीएसई 132 अंक ऊपर और निफ्टी 40 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था।
दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 460.22 अंक तक और निफ्टी 125.65 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 214.33 अंक ऊपर 38,434.72 पर और निफ्टी 59.40 पॉइंट ऊपर 11,371.60 पर बंद हुआ था।
बीएसई पर करीब 39 प्रतिशत कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। वहीं, बीएसई का मार्केट कैप आज 156 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि 3,034 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,673 कंपनियों के शेयर में बढ़त और 1,186 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही।
218 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 49 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे। 468 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 233 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा।