आज पेट्रोल व डिजल के दाम में स्थिरिता, जानिए क्या है भाव

नई दिल्ली। आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक दिन की कटौती के बाद स्थिरता बनी रही। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया। पिछले सीजन की गिरावट के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें भी लगातार बढ़ रही थीं। पिछले सीजन के ब्रेक के बाद ब्रेंट क्रूड 40 प्रति बैरल पर रहा।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 81.99 रुपये, 83.49 रुपये, 88.64 रुपये और 84.96 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहीं। डीजल के दाम भी 73.05 रुपये, 76.55 रुपये, 79.57 रुपये और 78.38 रुपये प्रति लीटर रहे। एक दिन पहले तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 8 से 9 पैसे और डीजल में 10 से 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी।

Share With

Chhattisgarh