सोना कमजोर, चांदी चमकी

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर कीमती धातुओं में रही नरमी के बीच घरेलू स्तर पर दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपये टूटकर 39320 रुपये प्रति दस ग्राम रहा जबकि चांदी 250 रुपये चमककर 45950 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताहांत पर शुक्रवार को सोना हाजिर 1477.95डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमेरिकी फरवरी सोना वायदा 2.90 डॉलर उतरकर 1475.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी 17.19 डॉलर प्रति औंस पर टिकी रही।

Share With

Chhattisgarh