
मुंबई। शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 548 अंकों की उछाल के साथ 37,020.14 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी अब 11000 के स्तर से केवल 99 अंक नीचे बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का यह संवेदी सूचकांक आज 161.75 अंकों की उछाल के साथ 10,901.70 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं शुक्रवार को अंतरबैंक मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 16 पैसे बढ़कर 75.02 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
एक बार फिर शेयर बाजार ने आज दिन के कारोबार की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ की। इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 76 अंकों की तेजी के साथ 36,547 के स्तर पर खुला तो वहीं एनएई का निफ्टी भी हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 195.90 अंकों की तेजी के साथ 36,667.58 के स्तर पर था तो वहीं निफ्टी 56 अंकों की बढ़त के साथ 10796 पर था। निफ्टी टॉप गेनर में इन्फ्राटेल, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी और एचडीएफसी थे तो टॉप लूजर में विप्रो, टीसीएस, टेक महिंद्रा और इन्फोसिस के स्टॉक।