कम हुई डीजल की कीमत, जानिए क्या है भाव

नई दिल्ली। आज एक ओर जहां पेट्रोल के दाम में स्थिरता दर्ज की जा रही है। वहीं दूसरी ओर डीजल की कीमतों में गिरावट आ गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार को डीजल के दाम 17 पैसे प्रति लीटर तक घटा दिए हैं। हालांकि आज पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

गुरुवार को दिल्ली और कोलकाता में डीजल 16 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। वहीं मुंबई और चेन्नई में डीजल के रेट में क्रमश: 17 पैसे प्रति लीटर और 15 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.08 रुपये, 83.57 रुपये, 88.73 रुपये और 85.05 रुपये प्रति लीटर पर है। चारों महानगरों में कटौती के बाद डीजल की नई कीमत क्रमश: 73.40 रुपये, 76.90 रुपये, 79.94 रुपये और 78.71 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

कच्चे तेल की बात करें तो बीते कुछ दिनों से तेजी है। कच्चे तेल की कीमतें पांच महीने की उंचाई के करीब जा चुकी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम बढ़ने से आने वाले समय में भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ सकते हैं।

Share With

Chhattisgarh