व्यवसाय

फिर बड़े डीजल के दाम, पेट्रोल स्थिर

नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को डीजल की कीमत में एक बार फिर इजाफा हुआ है, जबकि पेट्रोल का भाव लगातार 16वें दिन स्थिर रहा। तेल विपणन कंपनियों ने डीजल की कीमत दिल्ली में फिर 13 पैसे, कोलकाता में 16 पैसे, मुंबई में 13 पैसे, जबकि चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी है।

इसी के साथ देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 81.18 रुपये पर पहुंच गई है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बता दें कि दिल्ली देश का अकेला राज्य है, जहां पेट्रोल से महंगा डीजल बिक रहा है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.13 रुपये, 76.33 रुपये, 79.40 रुपये और 78.22 रुपये प्रति लीटर हो गई ह,ै जबकि पेट्रोल का भाव भी चारों महानगरों में बिना किसी बदलाव के क्रमश: 80.43 रुपये, 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है।

बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 43 डॉलर प्रति बैरल से उपर चल रहा है, जबकि अमेरिकी क्रूड डब्ल्यूटीआई का भाव 40 डॉलर प्रति बैरल के उपर बना हुआ है। कच्चे तेल की कीमत बढ़ने पर आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिलना मुश्किल होगा।

Share With