सांता क्लॉज बनकर कोलकाता के शेल्टर होम पहुंचे विराट कोहली

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली क्रिसमस से एक सप्ताह पहले सांता क्लॉज बनकर कोलकाता के एक शेल्टर होम (आश्रय गृह) में पहुंचे। उन्होंने बच्चों को उनके पसंदीदा तोहफे बांटे। इस दौरान बच्चों के चेहरे की मुस्कान देखने लायक थी। इसका वीडियो टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 20 दिसंबर को शेयर किया है।

वीडियो में दिखाया गया है कि क्रिसमस से पहले शेल्टर होम के बच्चे सांता क्लॉज से मिलने और उनसे अपने पसंदीदा तोहफे की मांग करते हैं। बच्चों के इस वीडियो को कोहली अपने मोबाइल पर देखते हैं और सीक्रेड सांता बनकर उनके बीच पहुंच जाते हैं। यहां बच्चे कोहली से स्पाइडरमैन और सुपरमैन से मिलने की इच्छा भी जताते हैं।

तभी कुछ बच्चे कहते हैं कि उन्हें विराट कोहली से मिलना है। इसके बाद कोहली अपने चेहरे से सांता की दाढ़ी और मूंछें हटाते हुए बच्चों की यह इच्छा पूरी करते हैं। वीडियो के अंत में कोहली ने क्रिसमस और नए साल की बधाई देते हुए कहा, ‘‘ये पल मेरे लिए खास है। ये सभी बच्चे साल भर हमारे लिए खुश रहते हैं। मैं इन सभी बच्चों के लिए खुशी का एक पल लेकर आया।’’

Share With

Chhattisgarh