आईपीएल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हुए केएल राहुल, इंस्टाग्राम लिखा भावुक संदेश

नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। केएल राहुल आईपीएल 2023 से ही नहीं बल्कि 7 जून से इंग्लैंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से भी बाहर हो गए हैं। केएल ने खुद अने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने दुख जताया है कि वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, क्योंकि उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ेगा और इससे उबरने में उन्हें वक्त लगेगा।

राहुल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए निराशा जताई है। उन्होंने लिखा- अपडेट-मेडिकल टीम के साथ बातचीत करने के बाद ये साफ हो गया है कि मुझे जल्द ही थाई की सर्जरी करानी होगी। आने वाले कुछ हफ्तों में मेरी नजर रिहैब और रिकवरी पर होगी। ये फैसला काफी मुश्किल था, मगर मुझे पता है कि पूरी रिकवरी के लिए यही सही रहेगा। टीम का कप्तान होने के नाते मुझे अफसोस है कि मैं अब टीम के साथ नहीं रहूंगा। लेकिन मैं बाहर रहकर टीम को चीय करुंगा और सारे मैच भी देखूंगा।

राहुल ने आगे लिखा, मैं अगले महीने ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा, इस बात का मुझे काफी दुख है। मगर, अब मैं हर वो चीज करुंगा, जिससे मैं टीम इंडिया में वापसी कर सकूं। इसपर हमेशा मेरा फोकस रहा है और यही मेरी प्रायोरिटी रही है। इंजरी से उबरना कभी भी आसान नहीं होता है, लेकिन मैं हमेशा अपना 100% देने की कोशिश करता हूं। आप सभी के सपोर्ट के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से राहुल के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में श्रीकर भरत का खेलना तय है। भरत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे। पहले यह जिम्मेदारी राहुल को दी जा सकती थी। इंग्लैंड में राहुल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। पिछले दौरे पर भी उन्होंने अच्छी शतकीय पारी खेली थी।

Share With

Chhattisgarh