
इंदौर। भारतीय टीम ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 150 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को 2-2 सफलता मिली। बांग्लादेश के आखिरी 5 विकेट 10 रन के भीतर गिरे, जबकि उनके 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन यह सही साबित होते नजर नहीं आ रहा है। बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने 43, कप्तान मोमिनुल हक ने 37 और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 21 रन का योगदान दिया। उनके अलावा मोहम्मद मिथुन (13) और महमूदुल्लाह (10) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में यह भारत का छठा और बांग्लादेश का पहला मैच है। भारत ने अपने सभी पांच मैच जीते हैं। वह 240 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है। यह मैच जीतने पर भारत के 300 अंक हो जाएंगे। इंडिया के बाद सूची में बराबर 60 पॉइंट के साथ न्यूजीलैंड दूसरे और श्रीलंका तीसरे नंबर पर है।