पिता बने हार्दिक पांड्या, पत्नी नताशा ने दिया बेटे को जन्म

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पिता बन गये हैं। उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविच ने पुत्र को जन्म दिया है। हार्दिक पांड्या ने इसके जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हमारे घर में बेबी ब्वॉय का जन्म हुआ। हांलाकि, तस्वीर में उन्होंने बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया है।

पापा बन गए हार्दिक पांड्या, नताशा ने दिया बेटे को जन्म

गौरतलब है कि 31 मई 2020 को हार्दिक पांड्या और अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविच ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से इस बात की जानकारी दी थी कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। हार्दिक और नताशा ने इस साल की शुरुआत में सगाई की घोषणा की थी।

View this post on Instagram

We are blessed with our baby boy ❤️🙏🏾

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

कोविड-19 महामारी के चलते देश में हुए लॉकडाउन के दौरान दोनों ने शादी की थी। पांड्या ने भारत के लिये अबतक 11 टेस्ट, 54 वनडे और 40 टी-20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए पिछले साल सितंबर में बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच खेला था।

Share With

Chhattisgarh