
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया था। धोनी के इस फैसले के बाद कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर उनके लिए विदाई मैच कराने की मांग कर रहे हैं।
इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड भी धोनी के लिए विदाई मैच आयोजित करने पर विचार कर रहा है। BCCI के अधिकारी ने IANS को बताया कि धोनी से IPL 2020 के दौरान इस बारे में बात की जाएगी और प्लान बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा, इस वक्त तो कोई भी इंटरनेशनल सीरीज नहीं होने वाली है। आईपीएल के बाद हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है क्योंकि धोनी ने देश को महत्वपूर्ण योगदान दिया है और वे इस सम्मान को पाने के हकदार हैं। हम हमेशा से ही यह चाहते थे कि उनके लिए एक विदाई मैच हो, लेकिन धोनी एकदम से अलग खिलाड़ी है। उन्होंने अचानक संन्यास की घोषणा कर सबको चौंकाया है।