CPL 2020: त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस को 2 विकेट से हराया

नई दिल्ली​​। त्रिनबागो के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बारबाडोस को पहला झटका शाई होप के रूप में दिया। इसके बाद जॉनसन चार्ल्स और काइले मेयर्स ने बारबाडोस के लिए जबरदस्त पारियां खेली। दूसरे ही ओवर में जेसन होल्डर ने वेबस्टर को पवेलियन पहुंचा दिया था। इसके बाद त्रिनबागो 36 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट खो चुका था, लेकिन लेंडल सिमंस डटे रहे।

सिमंस 32 रन बनाकर सेंटनर का शिकार हो गए। 77 रन पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स अपने 6 विकेट गंवा चुका था, हालात काफी मुश्किल थे। लेकिन इसके बाद कप्तान किरन पोलार्ड ने अपने बल्ले का कमाल दिखाना शुरू किया।

चार्ल्स ने 37 गेंद पर 47 रन बनाए और काइले मेयर्स ने 37 गेंद पर 42 रन का योगदान दिया। मिडिल ऑर्डर में आए कप्तान जेसन होल्डर तीन रन के निजी स्कोर पर हुसैन की गेंद पर बोल्ड हो गए, वहीं कोरी एंडरसन भी फ्लॉप रहे। इसके बाद एश्ले नर्स ने 19 रन और राशिद खान ने 12 रन बनाए। बारबाडोस ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन बोर्ड पर लगाए।

149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिनबागो नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पोलार्ड ने 28 गेंदों पर 72 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसमें दो छक्के और 9 चौके शामिल थे। हालांकि इसके बाद पोलार्ड भी सिकंदर राजा की तरह रन आउट हो गए, लेकिन पोलार्ड आउट होने से पहले अपनी जिम्मेदारी निभा चुके थे।

अब जीत के लिए सिर्फ आठ रन की दरकार थी, जो खारी पियरे ने पूरी की। इसी के साथ त्रिनबागो ने दो विकेट से बारबाडोस को हरा दिया। पोलार्ड को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।

Share With

Chhattisgarh