आईसीसी रैंकिंग में एंडरसन ने लगाई लंबी छलांग

दुबई। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला साउथहैंपटन में बारिश की बाधा के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ। लेकिन इस मैच में धाकड़ परफॉर्मेंस करने वाले इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और जैक क्रॉल को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ।

बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में एंडरसन ने 5 विकेट हॉल के साथ कुल 7 विकेट झटके थे और इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट भी पूरे किए थे, वहीं जैक क्रॉल ने पहली इनिंग में 267 रन की शानदार पारी खेली थी।

ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एंडरसन तीन पायदान की छलांग लगाकर टॉप-10 में पहुंच गए हैं और वह अब भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से एक स्थान आगे 8वें स्थान पर हैं। वहीं उनके साथी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 845 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर ही बने हुए हैं।

तीसरे टेस्ट में 152 रन बनाने वाले बटलर भी करियर के सर्वश्रेष्ठ 637 रेटिंग अंक के साथ 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट नहीं खेलने वाले बेन स्टोक्स ऑलराउंडरों की सूची में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर शीर्ष पर हैं।

पाकिस्तान के कप्तान अजहर पहली पारी में 141 रन बनाकर 11 स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अर्धशतक की बदौलत तीन स्थान के फायदे से 72वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के कामचलाऊ स्पिनर फवाद आलम और असद शाफिक गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 100 में शामिल हो गए हैं। ये दोनों क्रमश: 94वें और 100वें स्थान पर हैं।

Share With

Chhattisgarh