मध्य प्रदेश के मुरैना में सुखोई-30 और मिराज फाइटर जेट क्रैश, एक पायलट शहीद

मुरैना। मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है। यहां मुरैना के पास भारतीय वायुसेना का सुखोई 30 और मिराज 2000 फाइटर जेट हादसे का शिकार हो गए। दोनों जेट जमीन पर गिरे। इनका मलबा बिखर गया और आग लग गई। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक दोनों ही जेट ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। सुखोई और मिराज जेट को काफी सुरक्षित माना जाता है। बताया जा रहा है कि वायुसेना का बड़ा अभ्यास चल रहा है। इसी अभ्यास में सुखोई 30 और मिराज फाइटर जेट ने उड़ान भरी थी।

हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत बचाव दल मौके पर पहुंच गया और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक विमान में दो पायलट थे जबकि दूसरे में एक अन्य पायलट था। इनमें से दो पायलटों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि अन्य पायलट शहीद हो गया है। पायलट के शरीर के अंग हादसे स्थल से मिले हैं। वहीं मुरैना के जिलाधिकारी के मुताबिक, ये हादसा सुबह साढ़े पांच बजे हुआ है।

हालांकि इसके अलावा क्या नुकसान हुआ है इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि हादसे स्थल पर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ बचाव दल भी मौजूद है और हादसे कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं हादसे की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें आसानी से देखा जा सकता है कि विमान के परखच्चे उड़ गए हैं। चारों तरफ धुआं और विमान का मलबा दिखाई दे रहा है।

Share With

Chhattisgarh