
रिजनल पार्क में ही बनाई गई अमृत वाटिका- मंत्री, सांसद, विधायकों सहित जनप्रतिनिधियों आदि ने किया पौधरोपण
मंत्री श्री सिलावट, महापौर श्री भार्गव, सांसद श्री लालवानी और विधायकों ने शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों का किया सम्मान
इन्दौर। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत आज इंदौर के रिजनल पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत वीर शहीदों की स्मृति में स्थापित किये गये शिला स्मारक का अनावरण किया गया। रिजनल पार्क में ही अभियान के तहत अमृत वाटिका बनायी गई है। इस वाटिका में आज जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, सांसद श्री शंकर लालवानी और विधायकों श्री रमेश मेंदोला, श्री आकाश विजयवर्गीय, श्रीमती मालिनी गौड़, श्री महेन्द्र हार्डिया, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों आदि ने सघन वृक्षारोपण किया। इस मौके पर अतिथियों ने शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया। यह सम्मान शाल श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों को विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, देश की एकता और एकता जुटता के लिये सदैव प्रयासरत रहने, राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य और दायित्वों का पालन करने, देश के गौरव के लिये प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान की प्रगति के लिये समर्पित रहने की शपथ दिलायी गई। इस अवसर पर ध्वजारोहण भी किया गया। अतिथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। साथ ही अन्य कलाकारों द्वारा भी संगीतमयी प्रस्तुतियां दी गयी। उपस्थितजनों ने हाथों में माटी और दीप लेकर राष्ट्र के प्रति अपने समर्पण की भावनाएं व्यक्त की।