
इन्दौर। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने गत शनिवार को इंदौर के लिंबोदी क्षेत्र में ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान द्वारा संचालित होम अगेन में पहुंचकर वहां निवासरत मानसिक रूप से अस्वस्थ महिलाओं से भेंट की। महिलाओं ने कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी को राखी बांधकर उन्हें उपहार भेंट किए।
इस दौरान उन्होंने होम की महिलाओं से चर्चा की। संस्था प्रमुख श्री विजय धवले ने उन्हें होम अगेन प्रोजेक्ट की जानकारी दी। संस्था द्वारा लिंबोदी के गंगा गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में तेजाजी नगर थाना के प्रभारी आईपीएस श्री आशुतोष रंजन, एमपीवीएचए के डायरेक्टर श्री मुकेश कुमार सिन्हा, संस्था प्रमुख श्री विजय धवले, सामाजिक न्याय विभाग के श्री शैलेन्द्र सोंलकी, होम अगेन की समन्वयक श्रीमति सोनी धारवा, समाजसेवी श्री विपिन शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। होम अगेन में रहने वाली मानसिक रोगी महिलाओं ने स्वयं राखी बनाई थी। इस अवसर पर एमपीवीएचए के डायरेक्टर श्री सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि होम अगेन में रहने वाली बहनें समाज का अभिन्न अंग हैं, उन्हें सभी के सहयोग और स्नेह की जरूरत हैं। संस्था प्रमुख श्री धवले ने कहा कि मानसिक रोगी महिलाओं को समुदाय में ही आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संस्था द्वारा होम अगेन संचालित किया जा रहा है। महिलाएं जो मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और मेंटल हॉस्पिटल में रहने के बाद जब ठीक हुई तो भी उनके परिवार या समाज रखने के लिए तैयार नहीं है। ऐसी महिलाओं को प्रोजेक्ट ‘होम अगेन’ के माध्यम से इंदौर में पुनर्वास करने का प्रयास किया जा रहा हैं । शहर के लिंबोदी क्षेत्र में 4 घरों में 22 महिलाएं निवासरत हैं, उन्हें घर जैसा माहौल प्रदान कर और उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा हैं। श्री धवले ने बताया कि होम अगेन में निवासरत महिलाओं को उचित उपचार के साथ योग ,कौशल प्रशिक्षण आदि गतिविधियां की जाती हैं। होम अगेन मध्य भारत का यह पहला प्रोजेक्ट है। महिलाओं द्वारा बनाई गई राखियों को लोग खरीदकर उनका मनोबल भी बढ़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को इन महिलाओं ने अपने द्वारा बनाई राखियां भेजी हैं।