मध्यप्रदेश

अच्छी बारिश की कामना के लिए महाकाल मंदिर में अनुष्ठान कराएंगे सीएम शिवराज

उज्जैन। मध्य प्रदेश के कई भागों में इस बार औसत से भी कम वर्षा हुई है, जिससे किसानों से लेकर सरकार तक के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाकाल मंदिर में 4 सितंबर से अच्छी बारिश को लेकर अनुष्ठान करवा रहे हैं। वे खुद भी इस अनुष्ठान में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 8 बजे से 10 बजे तक यानी दो घंटे तक इस अनुष्ठान में भाग लेंगे। बाबा महाकाल से उज्जैन तथा प्रदेश में अच्छी वर्षा की कामना करेंगे।

बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हो रही है। मौसम विभाग ने 7 सितंबर से बारिश का सिलसिला शुरू होने की भविष्यवाणी दी है। दूसरी तरफ बारिश नहीं होने की वजह से किसान काफी चिंतित है। मध्य प्रदेश में किसानों को लगभग 20% आर्थिक हानि हो चुकी है। यदि ऐसा ही चला रहा तो आने वाले दिनों में किसानों को और भी अधिक नुकसान उठाना पड़ेगा।

इसी सब नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाबा महाकाल मंदिर में अनुष्ठान किए जाने का ऐलान कर दिया है। उज्जैन कलेक्टर और महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष कुमार पुरुषोत्तम को मुताबिक 4 सितंबर से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में अच्छी बारिश को लेकर अनुष्ठान होगा।

Share With