मध्यप्रदेश

इंदौर: कुत्ते को टहलाने के विवाद में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या, 6 घायल

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार रात कुत्ता टहलाने की बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया। यहां कुत्ते को घुमाने के पीछे शुरु हुए विवाद में एक बैंक के सुरक्षा गार्ड ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अंधाधुंध गोलियां दागनी शुरू कर दीं जिससे दो लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में 2 लोगों की मौत के साथ ही 6 लोग घायल भी हुए हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

अब इस मामले में सामने आने के बाद जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसकी लाइसेंसी बंदूक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। तो वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि घटना खजराना थाना क्षेत्र की कृष्णबाग कॉलोनी की है जहां, रात के समय गार्ड राजपाल कुत्ता घुमा रहा था। इस दौरान वहां एक दूसरी कुत्ता पहुंच गया और दोनों आपस में लड़ने लगे। बाद में वहां पड़ोसी राहुल बाहर आ गया और किसी बात को लेकर गार्ड संग उसकी बहस होने लगी।

जब बहस काफी बढ़ गई तो राहुल का परिवार भी बाहर आ गया। विवाद से गुस्साया गार्ड राजपाल वहां से सीधे अपने घर पहुंचा और घर की पहली मंजिल पर पहुंचकर वहां से एक के बाद एक दनादन कई गोलियां बरसा दी। दो गोलिया राहुल और विमल को लगी जो कि रिश्ते में जीजा-साले थे। दोनों की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं, परिवार के 6 लोग घायल हैं।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 अमरेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि घटना गुरुवार रात करीब साढे़ दस बजे की है। यहां कृष्णबाग कॉलोनी के सेक्टर बी में एक सुरक्षा गार्ड राजपाल सिंह राजावत और उसका परिवार निवासरत है। राजावत इंदौर में ही बैंक ऑफ बड़ौदा में सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात हैं। उसके पास लाइसेंसी बारह बोर की बंदूक भी है। राजावत के पास एक पालतू कुत्ता भी है।

गुरुवार रात कुत्ते को घुमाने लेकर दोनों के बीच विवाद शुरु हुआ था। विवाद के कारण ही बैंक गार्ड ने गोलियां चलाई जिसमें दो की मौत हुई है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बंदूक भी बरामद कर ली गई है।

Share With