प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: जानिए कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से ग्रामीण और गरीब महिलाओं को बहुत लाभ हुआ है। पहले गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की महिलाओ को चूल्हा जलाकर खाना पकाना पड़ता था। जिससे महिलाओ को आग जलाने के लिए लकड़ी व गोबर के उपले का प्रयोग करना पड़ता था और उनसे हानिकारक धुएं का प्रभाव महिलाओ के स्वास्थ्य पर पड़ता था। जिससे उन्हें बहुत सी बीमारियाँ भी होती थी और कई महिलाओ की तो मौत भी हो जाती थी।

लेकिन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को शुरू करने के बाद महिलाओ को राहत मिली साथ ही इससे ग्रामीण इलाके को स्‍वच्‍छ व प्रदुषण रहित रखने मे मदद मिली। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली एलपीजी गैस के इस्तेमाल से महिलाओ तथा बच्चो के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखा जा सकेगा। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना भी इस योजना का उद्देश्य है।

हाल ही में 10 अगस्त 2021 को पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पहला रिफिल और चूल्हा मुफ्त में दिया जायेगा। यदि उम्मीदवार किराये के मकान में रहते है और उनके पास मूल निवास प्रमाण पत्र नहीं तो उन्हें भी उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत गैस कनेक्शन लेने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

अब उम्मीदवार बिना किसी पहचान पत्र या राशन कार्ड के बिना ही गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों वितरक के माध्यम से या ऑनलाइन आवेदन करके योजना हेतु आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार नागरिक अब अपनी इसका के अनुसार वितरक का चयन कर सकते है जैसे कि- इंडेन, एचपी और भारत गैस।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड या वोटर आई कार्ड
बीपीएल कार्ड
बैंक अकाउंट की फोटो कॉपी या जन धन बैंक खाता का विवरण
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
राशन कार्ड की फोटो कॉपी
बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट
नगर पालिका अध्यक्ष / पंचायत प्रधान द्वारा जारी बीपीएल प्रमाण पत्र
निर्धारित प्रारूप में 14 पॉइंट्स की डिक्लेरेशन जो कि आवेदक द्वारा हस्ताक्षर की गई हो।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए आप आधिकारिक पोर्टल pmuy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन पोर्टल pmuy.gov.in पर क्लिक करने के बाद ऊपर दिए गए अप्लाई फॉर न्यू उज्ज्वला 2.0 कनेक्शन पर जाएं। यहां आपको पेज के नीचे तीन विकल्प मिलेंगे। इंडेन, भारत पेट्रोलियम और एचपी।

अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक विकल्प को चुनकर और नए कनेक्शन के लिए मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।

इसके अलावा आप चाहें तो फॉर्म डाउनलोड कर भरकर नजदीकी एलपीजी गैस एजेंसी डीलर के पास जमा करा सकते हैं।

दस्तावेज सत्यापन के बाद, आपको सरकार द्वारा एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान किया जाएगा।

Share With

Chhattisgarh