सरकारी योजनाएं

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जानें कैसे करें आवेदन

किसानों की मदद के लिए सरकार कई तरह की स्कीम चलाती है। कुछ स्कीम वित्तीय मदद भी पहुंचाती हैं। आप अगर अब तक इन योजनाओं से नहीं जुड़े हैं तो बिना देरी अप्लाई कर स्कीम्स का फायदा उठा सकते हैं। सरकार की एक खास स्कीम है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना। इसमें अगर किसानों को किसी प्राकृतिक आपदा के चलते फसल को नुकसान पहुंचता है तो वक्त रहते फसल बीमा योजना किसानों के काम आती है।

केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को बारिश, आंधी, तूफान, ओलावृष्टि, भूकंप आदि प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों को हुए नुकसान से राहत पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई है।

क्या है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

किसानों की फसल को प्राकृतिक आपदाओं के कारण खराब होने पर प्रीमियम का भुगतान देकर एक सीमा तक हुई हानि कम करायेगी। प्रीमियम राशि को प्रत्येक किसान की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए काफी कम रखा गया है। खरीफ पर 5 फीसदी व रबी पर मात्र 1.5 फीसदी प्रीमियम राशि है। फसल बीमा योजना किसानों के लिए सुरक्षा कवच के समान बताई जाती है। इस योजना का मकसद किसानों की फसलों की प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा करना और प्रीमियम के बोझ को कम करना है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पात्रता

इस योजना के तहत देश के सभी किसान पात्र हो सकते हैं। फसल बिमा योजना के तहत आप अपनी जमीन पर होने वाली खेती का बीमा तो करा सकते हैं। साथ ही कर्ज ली गई जमीन पर की गई खेती का बीमा भी करा सकते हैं। इस योजना के तहत देश के वे किसान पात्र माने जाएंगे। जो लोग पहले किसी बीमा योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसान पहचान पत्र
आधार कार्ड
राशन पत्रिका
बैंक खाता
किसान का पता प्रमाण (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड)
यदि खेत में किराये पर खेती की जाती है। तो खेत के मालिक के साथ हुए समझौते की फोटोकॉपी
फार्म खाता संख्या / खसरा नंबर पेपर
आवेदक का फोटो

ऐसे करें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ऑनलाइन आवेदन

अगर आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको नियमित प्रक्रिया का पालन करना होगा। सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बीमा कंपनी के पास जाना होगा। अब आपको कृषि विभाग से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा। इसके बाद आपको आवेदन पत्र में पूछी गई। सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करनी होगी।

किसानो आवेदन पत्र के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज संलग्न करने होंगे। इसके बाद आपको यह आवेदन फॉर्म कृषि विभाग में जमा करना होगा। अब आपको प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा। इसके बाद आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाएगा। आपको यह संदर्भ संख्या संभाल कर रखनी चाहिए। इस नंबर के जरिए आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

पोर्टल में साइन इन करने की प्रक्रिया सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुलेगा। इसके बाद आपको साइन इन बटन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमें किसान अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा। अब आपको लॉग इन बटन पर क्लिक करना है। इस तरह आप पोर्टल में लॉग इन कर पाएंगे।

Share With