सीएम भूपेश बघेल ने की नवरात्रि के सप्तमी पर मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने आज शारदीय नवरात्रि के सप्तमी पर डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने मां बम्लेश्वरी से प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के साथ डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, जिला पंचायत राजनांदगांव की अध्यक्ष चित्रलेखा वर्मा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि नवाज खान सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी मां बम्लेश्वरी की पूजा-अर्चना की।

Share With

Chhattisgarh