कार्तिक पूर्णिमा अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने महादेव घाट में लगाई डुबकी, किया दीपदान

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राजधानी रायपुर के महादेव घाट पहुंचकर खारून नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान किया. इस अवसर पर उनके साथ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, विधायक विकास उपाध्याय, सत्यनारायण शर्मा, महापौर प्रमोद दुबे, समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

साथ ही सीएम बघेल ने ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव मंदिर में महादेव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश के विकास के लिए प्रार्थना की। सीएम भूपेश बघेल महादेव घाट में परंपरागत गंगा आरती कार्यक्रम में हुए और दीपदान किया। मुख्यमंत्री ने कार्तिक पूर्णिमा की सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोककलाकारों ने अपनी प्रस्तुति भी दी।

Share With

Chhattisgarh