सीएम भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस की दी बधाई, कहा- पत्रकार आज भी अभिव्यक्ति की आजादी और स्वतंत्रता के पक्षधर

रायपुर। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- #NationalPressDay पर उन सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं जो आज भी अभिव्यक्ति की आजादी और स्वतंत्रता के पक्षधर हैं। यह महज एक संयोग नहीं है कि आज इस महत्वपूर्ण दिवस पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तैयार किए जा रहे पत्रकार सुरक्षा कानून के प्रारूप पर चर्चा हो रही है।

क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय प्रेस दिवस
जैसा कि हम सभी जानते है की प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एंव पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद की कल्पना की गई थी। जंहा परिणाम स्वरूप 4 जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई। जिसने 16 नंवबर 1966 से अपना विधिवत कार्य जारी किया गया था। तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है।

Share With

Chhattisgarh